बेगूसराय(चट्टी रोड): जिले की थोक सब्जी मंडी को चट्टी रोड से बाजार समिति में लगाए जाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी ने आवाज बुलंद की. उन्होंने वीर कुंवर सिंह चौक पर सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी ने जिला प्रशासन से इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि जीडी कॉलेज से हटकर अभी जिस जगह सब्जी मंडी चल रही है, वह बेहद संकीर्ण जगह है. चाह कर भी उस जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना संभव नहीं है. बड़ी संख्या में बेगूसराय सब्जी की खरीद-बिक्री के लिए चट्टी रोड पहुंचते हैं.
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
दरअसल, बेगूसराय में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में बाजार समिति का बड़ा प्रांगण थोक व्यापार की सब्जी मंडी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. सब्जी की खरीद-बिक्री के लिए यहां बड़े-बड़े प्लेटफार्म और सीमेंट की चादर की छत उपलब्ध है. बाजार समिति की स्थापना के पीछे सरकार का उद्देश्य यही था. बेगूसराय में सब्जी उत्पादन के बड़े केंद्र छपकी बहदरपुर और साखू के किसानों के लिए बाजार समिति पहुंचना बहुत ही आसान होगा.
ये लोग रहे शामिल
कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा जिला सचिव कैलाश यादव ने किया. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. मौके पर रोहित कुमार सुनील सिन्हा, जानकी सिंह, विकास कुमार, नवीन कुमार, अखिलेश साहनी, रंजीत साहनी, मोहम्मद जब्बार, नंदन कुमार, ओंकार रजक और अन्य उपस्थित रहे.