ETV Bharat / state

बेगूसराय में प्रेमी युगल की जमकर पिटाई, युवती के साथ अश्वीलता कर वायरल किया VIDEO - crime in bihar

बेगूसराय से मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक प्रेमी युगल को जमकर पीट रहे हैं. युवकों ने युवती के साथ अश्वील हरकत भी की है.

violence-with-lovers-couple-video-viral-from-begusarai-1-1-1
author img

By

Published : May 26, 2019, 1:19 PM IST

Updated : May 26, 2019, 1:30 PM IST

बेगूसराय: जिले से विकृत मानसिकता का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में प्रेमी युगल को 4 से 5 लड़के जमकर पीट रहे हैं. खेत किनारे इस कृत्य को अंजाम देने वाले लड़कों ने ही मोबाइल में कैद कर उक्त वीडियो को वायरल किया है. वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

जिले से वायरल इस वीडियो में कुछ युवक प्रेमी युगल को जमकर पीट रहे हैं. वहीं, युवकों ने पीटाई करते हुए जमकर गाली गलौज भी की है. हिंसात्मक हुए युवकों ने पहले तो लड़के और लड़की की जमकर पिटाई की फिर उनका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. युवकों ने इस घटना को इस बाबत अंजाम दिया क्योंकि दोनों खेत के पास बनी पुलिया के नीचे एकांत में बातचीत कर रहे थे. युवकों ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की है.

डीएसपी कुंदन कुमार

पुलिसिया कार्रवाई
वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है. उक्त वीडियो के संदर्भ में सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस तरह की घटना आए दिन सामने आ रही हैं. जिसमें प्रेमी युगलों के साथ हिंसा और अश्लीलता जैसे कृत्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल किया जा रहा है.

बेगूसराय: जिले से विकृत मानसिकता का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में प्रेमी युगल को 4 से 5 लड़के जमकर पीट रहे हैं. खेत किनारे इस कृत्य को अंजाम देने वाले लड़कों ने ही मोबाइल में कैद कर उक्त वीडियो को वायरल किया है. वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

जिले से वायरल इस वीडियो में कुछ युवक प्रेमी युगल को जमकर पीट रहे हैं. वहीं, युवकों ने पीटाई करते हुए जमकर गाली गलौज भी की है. हिंसात्मक हुए युवकों ने पहले तो लड़के और लड़की की जमकर पिटाई की फिर उनका वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया. युवकों ने इस घटना को इस बाबत अंजाम दिया क्योंकि दोनों खेत के पास बनी पुलिया के नीचे एकांत में बातचीत कर रहे थे. युवकों ने अश्लीलता का आरोप लगाते हुए दोनों की पिटाई की है.

डीएसपी कुंदन कुमार

पुलिसिया कार्रवाई
वायरल वीडियो की पुष्टी करते हुए मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है. उक्त वीडियो के संदर्भ में सभी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. इस तरह की घटना आए दिन सामने आ रही हैं. जिसमें प्रेमी युगलों के साथ हिंसा और अश्लीलता जैसे कृत्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल किया जा रहा है.

Intro:वीडियो मेल पर है

बेगुसराय में आज विकृत मानसिकता की एक यैसी तस्बीर सामने आई है जो गिनौनी ही नही शर्मशार करने वाला है । इस घटना में प्रेम युगल की न सिर्फ लाठी डंडे से पिटाई की जाती है बल्कि यूबको के समूह द्वारा लड़की के साथ अश्लील हरकत भी सार्बजनिक तौर पर किया जाता है । लड़की लड़को को अपने दम पर रोकना चाहती है पर पर लड़के उसके साथ अश्लील हरकत का फोटो और वीडियो बनाने से बाज नही आते है । इतना ही नही लड़के और लडकी को इतनी गंदी गंदी गाली।दी जाती है जो सभ्य समाज के लिए कलंक है । बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिस ने बीरपुर थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवई की बात कही है


Body:बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर गावँ में एक प्रेमी और एक प्रेमी युगल को कुछ यूबको ने मिलते हुए देख लिया । जिसके बाद इन दोनों पर लाठी डंडे , गाली गलौज , और अश्लील हरकत की इतनी कहर टूटी जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाये ।इस वीडियो में प्रेमी युगल का कसूर सिर्फ इतना है कि यो एक पूल के समीप एकांत में में आपस।मे।मिल रहे थे । पर उसको।इस बात की भनक नही थी।कि कोई और भी उनकी हरकत देख रहा है । प्रेमी युगल मैदा बभनगामा के रहने वाले है जैसा कि वीडियो में स्पष्ट है । फिर क्या था देखते ही देखते कुछ यूबक जमा हुए और इतने हिंसक हुए की दोनों की जान लेने पर उत्तररो हो गए । तकरिवान 8 मिनेट के इस वीडियो में यूबको ने यूबती के आबरू का भी ख्याल नही रखा । बल्कि यूबती के साथ अश्लील हरकत करते फ़ोटो और वीडियो भी बनाया । कुल मिलाकर ये वीडियो ये साबित करता है कि लोगो मे कानून।का कोई भी नही है और अपने कानून से ही समाज चलना चाहतेT है आज भी दो प्यार करने वालो के लिए पत्थर से चुनवाने की पूरी परंपरा कायम है ।।इस वीडियो में दूसरी खास बात ये है कि प्रेमी मार खा कर भी अपनी प्रेमिका पर ढाल बनी की कोशिश कर रहा है पर शरारती तत्व उसकी और प्रेमिका के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने से बाज नही आते है ।।वीडियो देखकर यैसा लगता है कि तकरिवान 8 से 10 की संख्या में यूबको ने इस घटना को अंजाम दिया है । सभ्य समाज की ये तस्वीर कब की ये किसी को पता नही है पर जब से ये वीडियो वायरल हुआ है तब से लोग इसपर चर्चा कर रहे है । फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने कारवाई शुरू करने की बात कही है । मुख्यालय डीएसपी ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा है कि बीरपुर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवई शुरू कर दी गई है ।
बाइट - कुंदन कुमार -- मुख्यालय डीएसपी



Conclusion:
Last Updated : May 26, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.