बेगूसराय: बलिया प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदियों के कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. इससे एक बार फिर लोगों के होश उड़ गये हैं. यह समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. समुचित कटाव निरोधी कार्य के अभाव में गंगा नदी का तांडव विगत कई वर्षों से जारी है. इस कटाव से काफी प्रभावित है.
सांसद और विधायक ने लिया जायजा
वर्तमान में बिशनपुर, सादीपुर, कासिमपुर, भावनादपुर, सहित कई गांवों पर गंगा नदी के कटाव का खतरा मंडरा रहा है. इससे आसपास के ग्रामीण सहमे हुए हैं. बता दें कि कटाव से निजात पाने के लिए उक्त कटाव स्थल का जायजा कई बड़े पदाधिकारियों, सांसद और विधायक ने लिया है.
गंगा में विलीन होने की कगार पर गांव
वर्तमान में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से भूमि का कटाव बढ़ गया है. इससे ग्रामीणों को भय सताने लगा है. अगर समय रहते कटाव निरोधी कार्य नहीं हुए तो प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव गंगा में विलीन हो जाएंगे.