ETV Bharat / state

होटल में जबरन काम कराने को लेकर दबंगों ने की मजदूर की पिटाई, विरोध में ग्रामीणों का हंगामा

पीड़ित ने दबंग होटल मालिक के खिलाफ फुलवरिया थाना में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पीड़ित को फिर से होटल मालिकों ने मारपीट कर गांव छोड़ने के लिए कहा. इस घटना के बाद मंगलवार को दबंगों और ग्रामीणों के बीच रोड़ेबाजी की घटना हुई थी.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:17 PM IST

बेगूसरायः जिले में होटल में जबरन काम कराने को लेकर दबंगों ने मजदूर के साथ मारपीट की है. इसके विरोध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया जिससे नाराज दबंगों ने मजदूर के साथ दोबारा मारपीट कर केस उठाने की धमकी दी. दबंगो के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दबंगो के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

ग्रामीणों के सड़क जाम करते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी अवकाश कुमार के आदेश पर तेघड़ा डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. पीड़ित मजदूर मंटून साह ने बताया कि कहा कि उससे जबरन काम कराया जाता है. काम नहीं करने पर दबंग उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं, गांव छोड़ने की धमकी भी दी गई. एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर तेघड़ा डीएसपी को जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच में अगर बंधुआ मजदूरी की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

begusarai
एसपी अवकाश कुमार

केस दर्ज कराने पर पीड़ित के साथ मारपीट

बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी मजदूर मंटून साह गांव के ही प्रभाकर कुमार, अमर कुमार और निशांत कुमार के होटल पर काम करता था. मंटून साह का आरोप है कि होटल मालिक उससे जबरन काम करवाते हैं लेकिन समय पर मजदूरी नहीं दी जाती है. इस वजह से उसने काम करने से मना कर दिया. नाराज होटल मालिक प्रभाकर कुमार ने उसके साथ मारपीट की और काम नहीं करने पर गांव छोड़ने की धमकी दी.

begusarai
फुलवरिया थाना

बेगूसरायः जिले में होटल में जबरन काम कराने को लेकर दबंगों ने मजदूर के साथ मारपीट की है. इसके विरोध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया जिससे नाराज दबंगों ने मजदूर के साथ दोबारा मारपीट कर केस उठाने की धमकी दी. दबंगो के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दबंगो के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.

ग्रामीणों के सड़क जाम करते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी अवकाश कुमार के आदेश पर तेघड़ा डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. पीड़ित मजदूर मंटून साह ने बताया कि कहा कि उससे जबरन काम कराया जाता है. काम नहीं करने पर दबंग उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं, गांव छोड़ने की धमकी भी दी गई. एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर तेघड़ा डीएसपी को जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच में अगर बंधुआ मजदूरी की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

begusarai
एसपी अवकाश कुमार

केस दर्ज कराने पर पीड़ित के साथ मारपीट

बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी मजदूर मंटून साह गांव के ही प्रभाकर कुमार, अमर कुमार और निशांत कुमार के होटल पर काम करता था. मंटून साह का आरोप है कि होटल मालिक उससे जबरन काम करवाते हैं लेकिन समय पर मजदूरी नहीं दी जाती है. इस वजह से उसने काम करने से मना कर दिया. नाराज होटल मालिक प्रभाकर कुमार ने उसके साथ मारपीट की और काम नहीं करने पर गांव छोड़ने की धमकी दी.

begusarai
फुलवरिया थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.