बेगूसरायः जिले में होटल में जबरन काम कराने को लेकर दबंगों ने मजदूर के साथ मारपीट की है. इसके विरोध में पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया जिससे नाराज दबंगों ने मजदूर के साथ दोबारा मारपीट कर केस उठाने की धमकी दी. दबंगो के खिलाफ बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. दबंगो के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
ग्रामीणों के सड़क जाम करते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी अवकाश कुमार के आदेश पर तेघड़ा डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. पीड़ित मजदूर मंटून साह ने बताया कि कहा कि उससे जबरन काम कराया जाता है. काम नहीं करने पर दबंग उसके साथ मारपीट करते हैं. वहीं, गांव छोड़ने की धमकी भी दी गई. एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर तेघड़ा डीएसपी को जांच के लिए भेजा गया है. मामले की जांच में अगर बंधुआ मजदूरी की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.
केस दर्ज कराने पर पीड़ित के साथ मारपीट
बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती गांव निवासी मजदूर मंटून साह गांव के ही प्रभाकर कुमार, अमर कुमार और निशांत कुमार के होटल पर काम करता था. मंटून साह का आरोप है कि होटल मालिक उससे जबरन काम करवाते हैं लेकिन समय पर मजदूरी नहीं दी जाती है. इस वजह से उसने काम करने से मना कर दिया. नाराज होटल मालिक प्रभाकर कुमार ने उसके साथ मारपीट की और काम नहीं करने पर गांव छोड़ने की धमकी दी.