बेगूसराय: जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के भगतपुर गांव की मुख्य सड़क पर बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या से निदान पाने के लिए गांव के लोगों ने रविवार को एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में ग्रामीणों ने एसडीओ डाॅ उत्तम कुमार को सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया आवेदन
एसडीओ को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि भगतपुर गांव के दुर्गा स्थान से लेकर राम जानकी ठाकुबाडी तक डेढ़ से दो फीट तक जल जमाव हो जाता है. जल जमाव के कारण राहगीरों समेत ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जल जमाव के कारण आए दिन गोग गंदे पानी में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
31 जुलाई तक के लिए दिया गया समय
जल जमाव की समस्या के सामाधान के लिए कई बार पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक को जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने इस समस्या के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर सामाधान के लिए आगामी 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है. इस अवधि में समस्या का समाधान न होने पर गांव के युवाओं के नेतृत्व में अमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया है.
जल जमाव से कई गांव प्रभावित
भगतपुर पंचायत के आलावा परमामानंदपुर, पहाड़पुर, ताजपुर पंचायत के 12 से अधिक गांव के हजारों लोगों का मुख्य पथ है. इससे गांवों के लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. इस बैठक में ग्रामीण जितेन्द्र नारायण सिंह, त्रिपुरारी सिंह, लालो यादव, श्रीराम राय, रामाशीष चौधरी, कृष्णनंदन सिंह, सुमित कुमा यादव, अविनाश कुमार, श्यामसुन्दर कुमार, बलबंत कुमार, शुभम कुमार, गौडी़ कृष्णा, छोटु कुमार, प्रिंस कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे.