बेगूसराय: मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह ने एक बार फिर से जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कलेक्ट्रेट स्थित कारगिल भवन में चल रहे 20 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक का उन्होंने बहिष्कार कर दिया. इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा.
'विधायक ने मीडिया के सामने बोला झूठ'
बोगो सिंह ने मीडिया के सामने कहा कि उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया है. वहीं, बहिष्कार की खबर को बेगूसराय के प्रभारी मंत्री विजय सिन्हा ने खारिज करते हुए कहा कि बोगो सिंह ने एक कार्यक्रम में जाने की बात कह कर बैठक से उठकर गए, न कि उन्होंने इस बैठक का बहिष्कार किया है.
जनता के मुद्दे पर चुप बैठने वाले नहीं- बोगो सिंह
जेडीयू विधायक बोगो सिंह ने कहा कि वो 20 सूत्रीय बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले आए हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि जनता के मुद्दे पर वो चुप बैठने वाले नहीं है और किसी भी हद तक जा सकते हैं.