ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 3 घायल, वीडियो वायरल - मारपीट का वीडियो वायरल

बेगूसराय के महमदपुर मोहल्ला में जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है.

Begusarai
Begusarai
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:36 PM IST

बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी का एक मामला शहर के महमदपुर मोहल्ला से सामने आया है. दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हुए हैं. तीन घायलों में एक शख्स गोली लगने से घायल हुआ है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक एनएच-31 को जाम रखा.

मारपीट और गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में करीब 20 राउंड गोली चलने की खबर है. इस खूनी संघर्ष के दौरान गोली लगने से महमदपुर मोहल्ला निवासी शिवनंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस नहीं करती है सार्थक कार्रवाई
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के पास एनएच-31 को 3 घंटे तक जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद को लेकर बार-बार खूनी संघर्ष होता है. गोलीबारी और मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन पुलिस सार्थक कार्रवाई नहीं करती है. जिसके कारण इलाके के लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

जमीन की घेराबंदी को लेकर हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष द्वारा जमीन खरीदने का महदनामा कराया गया और गुरुवार को जमीन की घेराबंदी की जाने वाली थी. गुरुवार की सुबह घेराबंदी कराने के लिए लोग पहुंचे तो इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के पास एनएच-31 को जाम कर दिया. बाद में काफी समझाने-बुझाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद जाम हटा.

बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद में मारपीट और गोलीबारी का एक मामला शहर के महमदपुर मोहल्ला से सामने आया है. दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोगों के घायल हुए हैं. तीन घायलों में एक शख्स गोली लगने से घायल हुआ है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे तक एनएच-31 को जाम रखा.

मारपीट और गोलीबारी से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में करीब 20 राउंड गोली चलने की खबर है. इस खूनी संघर्ष के दौरान गोली लगने से महमदपुर मोहल्ला निवासी शिवनंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस नहीं करती है सार्थक कार्रवाई
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के पास एनएच-31 को 3 घंटे तक जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि यहां जमीन विवाद को लेकर बार-बार खूनी संघर्ष होता है. गोलीबारी और मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन पुलिस सार्थक कार्रवाई नहीं करती है. जिसके कारण इलाके के लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

जमीन की घेराबंदी को लेकर हुआ हंगामा
जानकारी के अनुसार, एक पक्ष द्वारा जमीन खरीदने का महदनामा कराया गया और गुरुवार को जमीन की घेराबंदी की जाने वाली थी. गुरुवार की सुबह घेराबंदी कराने के लिए लोग पहुंचे तो इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इसी दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के पास एनएच-31 को जाम कर दिया. बाद में काफी समझाने-बुझाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद जाम हटा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.