बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने रविवार को ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि ममता बनर्जी एक डिटेक्टर की भूमिका निभा रही हैं. वह साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट किंग जोंग की तरह डिक्टेटर हैं .
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर साधा निशाना
- अगर कोई ममता बनर्जी का विरोध करता है, तो वह उसकी हत्या करवा देती है
- जो कोई भी उनके खिलाफ प्रदर्शन करता है, उनकी भी हत्या करवा देती हैं.
- लेकिन लोकतंत्र में हत्या का कोई भी स्थान नहीं है.
- ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, अगले चुनाव में अब लोग उनके विरोध में ईवीएम का बटन दबाएंगे.
- ममता बनर्जी बौखलाहट में अपने विरोधियों पर प्रहार, विरोधियों की हत्या , एक राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर हमला कर रही हैं.
- ममता बनर्जी जितना पत्थर फेंक रही हैं, उन पत्थर से टीएमसी का स्मारक बनेगा.
- ममता बनर्जी को यह बतलाना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में 200 प्रतिनिधियों की हत्या ,राजनीतिक दलों की हत्या किसने कराई.
किसान आंदोलन पर क्या बोले गिरिराज सिंह
- किसान आंदोलन में आंदोलनकारी किसान के हितों की बात कम कर रहे हैं.
- किसानों के हितों के लिए केंद्र का दरवाजा खुला है, किसान आमंत्रित किए जा रहे हैं.
- किसानों को भटकाने का प्रयास हो रहा है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनके चेहरे को मीडिया ने बेनकाब कर दिया है.
- किसान आएं और अपनी बात कहें लेकिन एमएसपी खत्म नहीं होगा, मंडी खत्म नहीं होगी.
- किसान अपनी फसल लाभकारी मूल्य पर देश में कहीं भी बेचने का हक रखते हैं.
शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया से केंद्रीय मंत्री बातचीत कर रहे थे.इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार ,मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, उपाध्यक्ष कुंदन भारती, बलराम सिंह ,अमरेंद्र कुमार अमर सहित कई नेता मौजूद थे.