बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बेखौफ अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने नावकोठी थाना (Navkothi Police Station) क्षेत्र के पहसारा और बभंगामा गावं में दो लोगों की हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दोनों मृतकों की पहचान पहसारा निवासी राजकिशोर सिंह उर्फ खोपड़ी सिंह का पुत्र गुड्डू कुमार एवं बनई महतो का पुत्र बबलू महतो के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:Begusarai Crime: 200 रुपये के लिए दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक गुड्डू कुमार अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी में था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी कि इसी बीच अपराधियों ने बभनगामा गावं में एक ड्राइवर बनई महतो के पुत्र बबलू महतो को बम से हमला कर मार डाला. दोनों मर्डर को एक ही घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पहली घटना में आक्रोशित लोग सड़क जाम कर घटना का विरोध कर रहे थे और बड़ी तादाद में पुलिस गावं में मौजूद थी. तभी अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पहली घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस बल गांव में मौजूद थी. फिर भी बेखौफ बदमाशों ने मंदिर के निकट एक घर से खींच कर बबलू महतों की हत्या कर फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना की सूचना पाकर जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंत गई है.
ये भी पढ़ें:व्यवसाई भाईयों की हत्या मामले में भाई ने किया खुलासा, 3 वर्षों से पीर बाबा के संपर्क में थे दोनों
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुड्डू कुमार एवं बबलू महतों की हत्या किसने और क्यों की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुड्डू कुमार बालू गिट्टी का व्यवसाय करता था और बबलू उसका ड्राइवर था लेकिन इसकी पुष्टि नही हो पा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है.