बेगूसराय: बिहार के अधिकांश जिले बाढ़ के चपेट (Flood In Bihar) में हैं. इसी बीच बेगूसराय में दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत (Two People Died In Begusarai Flood) हो गयी. पहली घटना जिला के बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर बांध की है, जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बाढ़ के पानी के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना में किसान हादसे का शिकार हुआ है. ये घटना शाम्हो के सरलाही की है. बता दें कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश
अब तक नहीं मिला CA का शव: जानकारी के मुताबिक बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर विष्णुपुर निवासी संजय कुमार आज वापस जब अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान करारी बांध से लेकर शादीपुर जाने वाली सड़क से गुजरने के वक्त वह गहरे पानी में चले गए, जिससे उसकी मौत हो गई. अभी तक सीए का शव बरामद नहीं हुआ है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है.
चारा लेने गए व्यक्ति की मौत: दूसरी घटना शाम्हो थाना क्षेत्र के सरलाही गांव की है. मृतक की पहचान रमाकांत सिंह के रूप में हुई है. वह मवेशी का चारा लाने गया था. इसी दौरान डूबने उसकी डूबने से मौत हो गयी. इसी बीच तीसरे व्यक्ति की भी डूबने से मौत होने की सूचना आ रही है. ये मामला बछवारा थाना क्षेत्र के दादूपुर गंगा घाट पर घटी है. जहाँ गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अधिक पानी में चले जाने के कारण डूबने से युवक की मौत हो गई थी. मृतक युवक की पहचान मरसैति निवासी सागर साह के पुत्र रामकुमार के रूप में हुई है.
बाढ़ ग्रस्त इलाके में मंत्री का दौरा: इससे पहले बेगूसराय के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने विधि मंत्री शमीम अहमद (Law Minister Shamim Ahmad) पहुंचे थे. अपने दौरे के दौरान वे कई इलाकों में गए और बाढ़ पीड़ित इलाकों में नाव, दवा, खाना-पानी सहित कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से बाढ़ इलाकों का सर्वे कराया जा रहा है. बता दें कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिस कारण गंगा नदी से सटे इलाके बाढ़ के चपेट में हैं.