ETV Bharat / state

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा - etv bihar

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत (Mother and daughter die by drowning in Budhi Gandak) हो गई. दोनों मां-बेटी नहाने गई थी, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई. दोनों मृतक आहोक गांव की रहने वाली थीं.

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत
बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत
author img

By

Published : May 3, 2022, 1:36 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डूबने से दो लोगों की मौत (Two people died due to drowning in Begusarai) हो गई. मरने वाली दोनों मां-बेटी है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि दोनों मां-बेटी असल में साहेबपुर कमाल थाना इलाके के आहोक गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई थी, जहां हादसे का शिकार हो गईं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत: मृतक मां बेटी की पहचान आहोक गांव के रहने वाले बबुजन यादव की पत्नी बेवी देवी (की 46 वर्षीय) और 7 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को अपने बच्चों के साथ मृतिका गंडक नदी में स्नान करने गई थी. जहां डूबने से दोनों मां-बेटी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दो अन्य लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. उधर, मौत की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डूबने से दो लोगों की मौत (Two people died due to drowning in Begusarai) हो गई. मरने वाली दोनों मां-बेटी है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि दोनों मां-बेटी असल में साहेबपुर कमाल थाना इलाके के आहोक गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गई थी, जहां हादसे का शिकार हो गईं.

ये भी पढ़ें: बेतिया: नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत

बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मां और बेटी की मौत: मृतक मां बेटी की पहचान आहोक गांव के रहने वाले बबुजन यादव की पत्नी बेवी देवी (की 46 वर्षीय) और 7 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सोमवार को अपने बच्चों के साथ मृतिका गंडक नदी में स्नान करने गई थी. जहां डूबने से दोनों मां-बेटी की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: नहाने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में 4 बच्चे डूबे.. 3 को लोगों ने सुरक्षित निकाला, एक की मौत

छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दो अन्य लोगों को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया. उधर, मौत की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.