ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोरोना से 2 लोगों की मौत, गाइडलाइन का पालन करने की अपील

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:49 AM IST

कोरोना के कहर से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रेसवार्ता कर जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 157 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई है.

प्रेसवार्ता का आयोजन
प्रेसवार्ता का आयोजन

बेगूसराय: कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से 91 लोग पीड़ित है. जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

कारगिल भवन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अब 7 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा. पॉजिटिव पाए गए मरीज को अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 9 नए मामले आए सामने

157 मरीजों की पुष्टि
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 1 माह के बाद बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 157 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. सूजा निवासी योगेश ठाकुर और शिवशंकर राय की मौत हो गई है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि केस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस अनुपात में जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. एक माह के बाद अब तक 44,459 लोगों की जांच की जा चुकी है. प्रत्येक दिन कम से कम तीन हजार जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. बेगूसराय में सबसे अधिक मामला सदर प्रखंड और नगर क्षेत्र में है. जहां 64 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

46 जोखिम केंद्र
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में 46 जोखिम केंद्र बनाया गया है. पॉजिटिव पाए लोगों कि की जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार विशेष जांच अभियान चला रहा है.

बेगूसराय: कोरोना ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से 91 लोग पीड़ित है. जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.

कारगिल भवन में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अब 7 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन में नहीं रखा जाएगा. पॉजिटिव पाए गए मरीज को अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 9 नए मामले आए सामने

157 मरीजों की पुष्टि
प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 1 माह के बाद बेगूसराय में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक कुल 157 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. सूजा निवासी योगेश ठाकुर और शिवशंकर राय की मौत हो गई है.

संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि केस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस अनुपात में जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. एक माह के बाद अब तक 44,459 लोगों की जांच की जा चुकी है. प्रत्येक दिन कम से कम तीन हजार जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. बेगूसराय में सबसे अधिक मामला सदर प्रखंड और नगर क्षेत्र में है. जहां 64 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: नवगछिया में एक ही परिवार के 5 लोग करोना संक्रमित, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

46 जोखिम केंद्र
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में 46 जोखिम केंद्र बनाया गया है. पॉजिटिव पाए लोगों कि की जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए प्रशासन लगातार विशेष जांच अभियान चला रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.