बेगूसराय: बिहार की नदियां उफान पर हैं. ऐसे में सभी को प्रशासन की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है. थोड़ी सी भी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. मामला बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है. पांच सहेलियां नहाने के लिए शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे नदी पर गई थीं. इसी दौरान पांचों डूबने लगीं. तीन लड़कियों की किस्मत अच्छी थी जिन्हें ग्रामीणों ने बचा लिया, लेकिन दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गई.
नहाने के दौरान डूबने से दो लड़कियों की मौत: घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से मौके पर लोगों की कल से ही भीड़ देखने को मिल रही थी. शुक्रवार को शव की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. शनिवार को दोनों लड़कियों का शव अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया.
पांच में से तीन को ग्रामीणों ने बचाया: मृतक की पहचान सहरसा जिला के मुरली बसंतपुर गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई है, जो मोहनपुर गांव के रघुनंदन राय की नतनी बताई गई है. वहीं दूसरी लड़की की खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के वार्ड नं 1 निवासी दिलीप राय की पुत्री अंजुला कुमारी बताई गई है. इस मामले मे स्थानीय फूलबाबू रॉय और नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पांच लड़कियां स्नान करने के लिए गईं थीं. मोहनपुर स्थित गंडक नदी में सभी स्नान कर रही थीं, तभी हादसा हुआ.
"गहरे पानी में चले जाने से सभी लड़कियां डूबने लगीं. तभी मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से तीन लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दो लड़की को नहीं बचाया जा सका. डूबने के बाद दोनों लड़की का कुछ अता पता नहीं चल पाया."- फूलबाबू रॉय, स्थानीय
"स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से भी कल दोनों लड़कियों की काफी खोजबीन की गई, जिसके बाद आज दोनों का शव अलग-अलग स्थानों पर बरामद किया गया है."- नीतीश कुमार, स्थानीय
गांव में मचा कोहराम: फिलहाल घटना के सामने आने के बाद खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.