बेगूसराय: बेगूसराय उत्पाद विभाग की हाजत से दो शराबी फरार हो गये. पुलिस को चकमा देकर भागे आरोपी लाखो ओपी क्षेत्र के रमजानपुर का राजा कुमार एवं जितेंद्र कुमार बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश, उत्पाद डीएसपी खुशबू कुमारी सहित तमाम अधिकारी बैरक पहुंचे. फिलहाल उत्पाद पुलिस की टीम अधिकारियों के साथ उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी में जुटी हुई है. जहां से दोनों शराबी फरार हुए हैं वो जगह नगर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर है.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में 132 लोग गिरफ्तार, शराब पीने और बेचने के आरोप में उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
रात में पकड़ा गया थाः उत्पाद पुलिस अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि शनिवार काे शराब पीने के आराेप में राजा और जितेंद्र को पकड़ा गया था. दोनों की मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई थी. उत्पाद पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़कर हाजत में रखा था. इसी बीच मौका देख शनिवार देर रात दोनों हाजत के चदरे को तोड़ कर भाग गये. उन्होंने बताया कि ड्यूटी में तैनात लापरवाह कर्मीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम
उत्पाद विभाग में खलबलीः शराबी के भागने की भनक लगते ही उत्पाद विभाग में खलबली मच गयी. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. हाजत से कैदी फरार होने की सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक भागे भागे पहुंचे. सुरक्षा में तैनात बैरेक कर्मियों की जमकर क्लास लगाईं. वहीं भागे कैदी की 24 घंटे के अंदर खोजबीन और गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम शहर में चप्पे-चप्पे पर खाक छानते दिखाई पड़ी.
"शराब पीने के आराेप में राजा और जितेंद्र को पकड़ा गया था. दोनों की मेडिकल जांच कराई गई थी, जिसमें नशे में होने की पुष्टि हुई थी. आरोपी को हाजत में रखा था. शनिवार देर रात दोनों हाजत से भाग गये. ड्यूटी में तैनात लापरवाह कर्मीयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी"- अविनाश प्रकाश, उत्पाद पुलिस अधीक्षक