बेगूसराय: जिले में 18 प्रखंडों और पांच नदियों के प्रवाह के कारण नाव की सवारी करने वाले लोगों की जान हमेशा खतरे में बनी है. छोटी-छोटी नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया जा रहा है. साथ ही परिवहन विभाग के नियमों की अवहेलना की जा रही है और आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
वहीं विभाग का दावा है कि पहले की तुलना में परिवहन विभाग नाव के परिचालन के मानदंडो को अनुरूप लाने में काफी सक्रिय है. जिले में अभी तक 300 नाव का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
जमीनी हकीकत से अनजान विभाग
सरकार ने सभी जिलों में नावों के परिचालन को परिवहन विभाग के मानदंडों को अनुरूप करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया है. लेकिन उसका असर बेगूसराय जिले में नहीं दिख रहा है. बाढ़ के दिनों को छोड़कर आम दिनों में भी छोटी-छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. वहीं जमीनी हकीकत से अनजान परिवहन विभाग यह मानता है कि जिले में नाव का परिचालन मानकों पर किया जा रहा है.
रजिस्ट्रेशन नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश ने कहा कि अगर कही भी बिना रजिस्ट्रेशन के नावों का परिचालन हो रहा है. तो उसे विभाग के मानदंडो का पालन करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. वह जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करा ले नहीं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.