बेगूसरायः जिले में अयोध्या मुद्दे पर फैसले को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. खास करके बेगूसराय स्टेशन पर यात्रियों की बड़ी तादाद को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की भारी तैनाती की गई है.
यात्रियों में सुरक्षा भाव उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्टेशन पर यात्रियों के बीच सुरक्षा भाव उत्पन्न करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया. पुलिस हर छोटी-बड़ी चीजों पर ध्यान दे रही है. गृह विभाग से मिले विशेष निर्देश पर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस हर चीज की बारीकी से जांच कर रही है.
अनहोनी से निपटने के लिए तैयार पुलिस
यात्रियों की दिनचर्या पर अयोध्या के फैसले का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. स्टेशन पर आम दिनों की तरह इत्मीनान से लोग अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. पुलिस किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.