बेगूसराय: खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमल्ला गांव के मुख्य मार्ग पर बाइक छीनने का प्रयास करने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने तीन युवकों की पिटाई कर दी. घटना के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों युवकों की जान बचा ली. खोदावंदपुर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिये गये तीनों युवकों की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी पवन महतो के पुत्र अंकुश कुमार, चन्द्रदेव महतो के पुत्र संदीप कुमार और सुरेन्द्र महतो के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गयी है.
तीन युवकों की पिटाई
घटना के बारे में लोगों का कहना है कि बाइक छीनने के प्रयास करने का आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ तीन युवकों की जमकर पिटाई कर रही थी. लेकिन जिसकी बाइक छीनी जा रही थी, वह घटना के दौरान लापता हो गया. पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं है.
खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों युवकों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.