बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पानी भड़े गड्ढे मे डूबने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत (Three year old Child died due to drowning) हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमन चौधरी के 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- अररिया: खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
पानी में डूबने से बच्चे की मौत: परिजनों ने बताया कि प्रिंस कुमार ननिहाल में ही रहता था. पिता सुमन चोधरी ने बताया की घर के बगल में स्थित गड्ढे के समीप खेलने के दौरान यह हादसा हुआ है. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका, फिर बाद में जब घर के बगल में गड्ढा में झांक कर देखा गया तो उसी गड्ढे में प्रिंस का शव पानी में दिखा.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया अस्पताल: इस घटना की जानकारी परिजनों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया: पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, प्रशासन ने दी 4-4 लाख की सहायता राशि