बेगूसरायः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. समस्तीपुर से लूटे गए कुरकुरे लदे ट्रक के साथ तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक चालक को भी मुक्त कराया. साथ ही लूट में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो और बाइक भी जब्त की गई.
तेघड़ा थाने क्षेत्र का मामला
दरअसल, तेघड़ा थाने की पुलिस एनएच-28 पर गश्ती कर रही थी. उसी दौरान सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ी कर कुछ लोग बात कर रहे थे. शक होने पर पुलिस स्कॉर्पियो की ओर बढ़ी तो वहां मौजूद लोग भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर तीन को पकड़ लिया. जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव पर सीमांचल के उद्योगपतियों की नजर, ये है वजह
ऐसे हुआ खुलासा
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के क्रम में पूरे मामले का खुलासा हुआ. वे लोग ट्रक चालक को कुरकुरे और ट्रक सहित अगवा कर लिए थे. गिरफ्तार बदमाशों में बेगूसराय निवासी सुनील कुमार सिंह, विद्या पासवान ,अजय कुमार शामिल है. उन लोगों से मिले इनपुट के आधार पर अगवा ट्रक को कुरकुरे के साथ बरामद कर लिया गया है. साथ ही ट्रक चालक को भी मुक्त करा लिया गया है.