ETV Bharat / state

Flood In Begusarai: बाढ़ में डूबने से 3 लोगों की मौत - बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबकर तीन लोगों की मौत

बेगूसराय के बलिया थाना इलाके में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Begusarai News
Begusarai News
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 6:16 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची समेत (Three People died ) तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद एनडीआरए (NDRF) की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बरामद कर लिया है. जिसके बाद बलिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

जानकरी के मुताबिक पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव की है. जहां डूबने से 9 वर्षीय बच्ची मुस्कान कुमारी की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के तुलसी टोला की है. जहां दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान वरबिघि निवासी कन्हैया कुमार एवं संतोष कुमार के रूप में की गई है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवक स्नान के लिए तुलसी टोला के समीप जैसे ही गंगा के पानी में उतरे तो गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेगूसराय पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि बिहार बारिश के चलते नदियां इन दिनों उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ से बेगूसराय समेत बिहार के अधिकतर जिले प्रभावित हैं. गंगा में पानी बढ़ने से बेगूसराय जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग अपने घरों को छोड़कर जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं. हालाकि गंगा के जलस्तर में कमी देखे जाने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

ये भी पढ़ें- घरों में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी, सांप-बिच्छू के कारण जीना हुआ मुश्किल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्ची समेत (Three People died ) तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद एनडीआरए (NDRF) की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बरामद कर लिया है. जिसके बाद बलिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

जानकरी के मुताबिक पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव की है. जहां डूबने से 9 वर्षीय बच्ची मुस्कान कुमारी की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के तुलसी टोला की है. जहां दो किशोर की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान वरबिघि निवासी कन्हैया कुमार एवं संतोष कुमार के रूप में की गई है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों युवक स्नान के लिए तुलसी टोला के समीप जैसे ही गंगा के पानी में उतरे तो गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को सूचना देने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बेगूसराय पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि बिहार बारिश के चलते नदियां इन दिनों उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ से बेगूसराय समेत बिहार के अधिकतर जिले प्रभावित हैं. गंगा में पानी बढ़ने से बेगूसराय जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग अपने घरों को छोड़कर जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं. हालाकि गंगा के जलस्तर में कमी देखे जाने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम

ये भी पढ़ें- घरों में घुसा गंगा के बाढ़ का पानी, सांप-बिच्छू के कारण जीना हुआ मुश्किल

Last Updated : Aug 22, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.