बेगूसराय: नगर निगम कैम्पस में उस समय हड़कंप मच गया, जब टेंडर के दौरान यहां ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी में होमगार्ड जवान समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. टेंडर को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.
बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों ने शुक्रवार को गोलीबारी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 3 लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना नगर निगम में शौचालय और स्टैंड के टेंडर के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसा के दौरान घटी. एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए नगर निगन परिसर को गोलियों की गूंज से दहला दिया.
टेंडर के दौरान हुई हिंसा
नगर निगम परिसर में हुई फायरिंग में शिव चंद्रपुर निवासी होमगार्ड अशोक कुमार यादव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मुरारी सिंह और बाबू साहेब का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार, अधिकारी के बैठने के बाद ही मारपीट की घटना शुरू हो गई. इसके बाद अधिकारी ने बीच बचाव के लिए होमगार्ड के जवान को भेजा. तभी फायरिंग कर वर्चस्व बनाने का प्रयास किया गया.
- नगर निगम कार्यालय से एसपी ऑफिस, डीएम ऑफिस, न्यायालय और नगर थाना क्षेत्र महज 200 मीटर की दूरी पर अवस्थित है. इस स्थान पर गोलीबारी की घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है.