बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में तीन लड़की लापता हो गई है. तीनों नाबालिग है, शुक्रवार तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया है. इसको लेकर पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. एक साथ तीन लड़कियों के एक साथ गायब होने से गांव में सनसनी फैल गई है. घटना मंझौल थाना इलाके के पवड़ा वार्ड नंबर 5 का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्राएं स्कूल गई थी. फिर स्कूल से वापस घर नहीं लौटी. लड़कियों के घर नहीं आने पर परिजन परेशान हो गए.
यह भी पढ़ेंः Begusarai News : बेरोजगारों पर रखता था नजर.. पहले जाल में फंसाता था.. फिर करता था किडनैप
छानबीन में जुटे एसपीः जानकारी मिलने के बाद परिजन अपने-अपने स्तर से तलाश की, लेकिन लड़की नहीं मिल पाई है. थक हार कर तीनों के परिजनों के द्वारा थाना में गायब होने की सूचना दी गयी. वहीं मामले को गंभीरता से देखते हुए एफआई आर दर्ज किया गया है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने डीएसपी मंझौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. साथ ही पुलिस हर पहलू की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है. तीनों लड़कियों की खोजबीन की जा रही है.
मोबाइल डिटेल से खुलेगा राजः इस मामले मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मझौल गांव से तीन छात्राएं एक साथ स्कूल गई और स्कूल से घर नहीं लौटी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने बताया की लड़कियों की तलाश के लिए टीम लगाई गई है. एसपी योगेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि तीनों का मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है, जिसमें कुछ अहम जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि मोबाइल पर किसी से बात करने की बात सामने है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है.
"पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दिए गए आवेदन में अज्ञात लोगों के द्वारा छात्राओं को बहला-फुसलाकर ले जाने की बात कही गयीं है. फिलहाल तीनों बच्चियां का मोबाइल डिटेल खंगाला गया है. उस मोबाइल डिटेल में कुछ साक्ष मिलने की बात सामने आई है. उसके आधार पर तीनों लड़कियों की तलाश की जा रही है." -योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय