बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में स्नान के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक और दो बच्ची की डूबकर मौत हो गई (Three died due to drowning in water). इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना बखरी थाना क्षेत्र के बरार चौर बदीया की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में अलग-अलग जगहों में डूबने से 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर
पानी में डूबने से तीन की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बच्ची और एक युवक स्नान कर रहे थे. उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण युवक और दो बच्ची डूब गए. स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद युवक और दोनों बच्ची के शव को बरामद किया. मृतक की पहचान खैरा मंझौल निवासी 21 वर्षीय मुन्ना यादव, रामसकल यादव के 13 वर्षीय बेटी चांदनी कुमारी और सुरेंद्र यादव की 14 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी शामिल है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: बताया जा रहा है की खैरा मंझौल निवासी मुन्ना यादव दुर्गापूजा देखने अपने ससुराल बदिया आया हुआ था. आज गांव से सटे बरार चौर में उसने बदिया की ही दो बच्चियों को डूबते देखा, जिसे बचाने के उतरा, लेकिन गहरे पानी होने के कारण वह भी पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में डूबने से 5 बच्चे की मौत, परिजनों में कोहराम