बेगूसराय. जिले के गढ़हरा थाना क्षेत्र के ठाकुरचक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से लूट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस लूटकांड को 7-8 नकाबपोश अपराधियों ने अंजाम दिया था. अपराधी बैंक में लगे डीवीआर को भी लूटकर ले गए थे. बेगूसराय के दो अपराधियों ने लूट का प्लान तैयार किया था. पटना और समस्तीपुर के अपराधी भी इस वारदात में शामिल थे.
इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस घटना में अपराधियों ने एसबीआई शाखा में घुसकर 4.91 लाख रुपए समेत ग्राहकों का मोबाइल फोन और सीसीटीवी का डीवीआर लूट लिया था. लूट की इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी राजन सिन्हा और तिगरा डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में कई थानाध्यक्ष के अलावा टेक्निकल टीम को लगाया गया था.
लूटी गई डीवीआर बरामद
तकनीकी जांच के आधार पर छापेमारी कर पुलिस टीम ने तीन अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गए अपराधी पटना जिला के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बजरंग पूरी का निवासी मंटू पासवान उर्फ संतोष, बिस्कोमान कॉलोनी का ओम प्रकाश और समस्तीपुर जिला के बंगरहा निवासी करण कुमार हैं. इनके पास से पुलिस ने चार देसी पिस्टल, चार गोली, एक लूटा गया बैग, लूटे गए राशि में से 47500 रुपए, घटना में प्रयुक्त बाइक और लूटी गई डीवीआर बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
"बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अनिल महतो और जितेंद्र नाम के अपराधी ने लूट की साजिश रची थी. बैंक लूट के सभी अपराधी बीरथाना के जगदर में जमा हुए थे. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- अवकाश कुमार, एसपी, बेगूसराय