ETV Bharat / state

बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू के दौरान चोरों की चांदी, हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी कर उड़ाए लाखों का सामान - बेगूसराय के हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी कर 3 लाख की चोरी

बिहार के बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू के बावजूद चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी (Crime in Begusarai) हो रही है. हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी कर अपराधी 3 लाख की संपत्ति ले उड़े. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Begusarai Crime
Begusarai Crime
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 6:44 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू के बावजूद चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों ने बेगूसराय जिले में हार्डवेयर दुकान के फर्श को तोड़कर 3 लाख रुपये मूल्य की चोरी की (Theft In Hardware Shop) है. चोर कई मोटर, समरसेबल पंप सहित कई कीमती सामान और 20 हजार रुपये नकद अपने साथ ले गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है. गश्ती के दौरान मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के कारण बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का फर्श टूटा और गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था. दुकान में रखे कई मोटर, समरसेबल पंप और काउंटर से 20 हजार नकद की चोरी कर ली गई है. दुकानदार ने आगे बताया कि चोरों ने लगभग 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की है.

हार्डवेयर दुकान में चोरी

वहीं दूसरी तरफ चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाने में तैनात एसआई सीमा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इसआई सीमा कुमारी ने बताया कि गश्ती के दौरान थाने से चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं. जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा पंचायत अंतर्गत फुटानी चौक स्थित एक डिपो में भी चोरों ने लगभग पांच लाख रुपया नकद चोरी की घटना को अंजाम दिया था. डिपो में चोरी का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी ही थी, इसी बीच चोरों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली.


इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू के बावजूद चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों ने बेगूसराय जिले में हार्डवेयर दुकान के फर्श को तोड़कर 3 लाख रुपये मूल्य की चोरी की (Theft In Hardware Shop) है. चोर कई मोटर, समरसेबल पंप सहित कई कीमती सामान और 20 हजार रुपये नकद अपने साथ ले गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ले की है. गश्ती के दौरान मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

पीड़ित दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू के कारण बुधवार शाम लगभग साढ़े सात बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान का फर्श टूटा और गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था. दुकान में रखे कई मोटर, समरसेबल पंप और काउंटर से 20 हजार नकद की चोरी कर ली गई है. दुकानदार ने आगे बताया कि चोरों ने लगभग 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की है.

हार्डवेयर दुकान में चोरी

वहीं दूसरी तरफ चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाने में तैनात एसआई सीमा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इसआई सीमा कुमारी ने बताया कि गश्ती के दौरान थाने से चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं. जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा पंचायत अंतर्गत फुटानी चौक स्थित एक डिपो में भी चोरों ने लगभग पांच लाख रुपया नकद चोरी की घटना को अंजाम दिया था. डिपो में चोरी का उद्भेदन करने में पुलिस जुटी ही थी, इसी बीच चोरों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली.


इन्हें भी पढ़ें- शटर बंद कर 100 से ज्यादा बच्चों को पढ़ा रहे 3 कोचिंग सेंटर सील, 13 हजार का जुर्माना

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.