बेगूसराय: जिले में नियोजित शिक्षकों ने हवन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि यह यज्ञ सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा है.
शिक्षकों ने काली स्थान मंदिर में हवन पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ का आयोजन किया. इस हवन कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे. शिक्षक संघ गोप गुट के प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास ने कहा कि शिक्षा विभाग के धमकी भरे फरमानों से शिक्षक डरने वाले नहीं हैं. पटना जिला में शिक्षकों की बर्खास्तगी का पत्र विभाग ने जारी किया गया है. इसके साथ ही विभाग की ओर से शिक्षक पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है, जो की गलत है.
विद्यालयों में लटका ताला
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर राज्य के नियोजित शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. इससे राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में ताला लटक गया. वहीं, इस हड़ताल का असर मैट्रिक परीक्षा में भी देखने को मिला है.