ETV Bharat / state

बेगूसराय: प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल के शिक्षकों की हैवानियत, 10 साल के मासूम को आयरन से दागा - छात्र को आयरन से दागा

निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चितरंजन टोला से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां दो शिक्षकों ने मिलकर एक 10 वर्षीय मासूम छात्र को गर्म आयरन से दाग दिया है. हालांकि दोनों शिक्षकों को जेल भेज दिया गया है.

शिक्षक गिरफ्तार
शिक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:57 PM IST

बेगूसराय: जिले से शिक्षकों की क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां दो शिक्षकों पर एक मासूम बच्चे को गर्म आयरन से जगह-जगह दाग देने का आरोप लगा है. इस दौरान शोर मचाने पर बच्चे को बुरी तरह पीटने का भी आरोप लगाया गया है. क्रूरता की हद पार करने वाली यह घटना निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर चितरंजन टोला की है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: प्रश्नपत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई

हॉस्टल का संचालन
बिहार में लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने बंद कर रखा है. लेकिन नियमों को ताख पर रखकर एक स्कूल और हॉस्टल का संचालन किया जा रहा था. इसी दौरान एक बच्चे के साथ जो कुछ भी हुआ वो रोंगटे खड़े करने वाली घटना है. घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त लगी जब बच्चा स्कूल से भागकर घर पहुंचा. शिक्षकों के इस खौफनाक वारदात से हर कोई गुस्से में है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर : छात्र की पिटाई का VIDEO वायरल, दबंगों ने सड़क पर दिखाई दबंगई

आयरन से दागा
गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार कर देने वाला यह सनसनीखेज निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चितरंजन टोला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 चितरंजन टोला के रहने वाले रणवीर सहनी का लगभग 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करता है. इसी दौरान आरोपी शिक्षक राहुल कुमार उर्फ कृष्ण कुमार और चंदन कुमार के बच्चे को जबरन पकड़कर गर्म आयरन से दाग देने का आरोप लगा है.

आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी
बता दें कि शिक्षक चंदन कुमार ने बच्चे को पकड़ रखा था. वहीं दूसरी शिक्षक राहुल कुमार ने प्रेम कुमार को जबरन आयरन से दागने का काम किया. इस दौरान बच्चे के शोर करने पर उसकी निर्मम पिटाई भी की गई. बच्चे ने बताया कि उसे किसी को बताने पर जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस संबंध में बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा जब स्कूल से घर आया तो घर वालों को कुछ भी नहीं बताया. लेकिन जब वह बच्चे को स्नान कराने ले गई तो उसके उसके जले हुए बदन को देख कर पूरा मामला सामने आया. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आते हुए दोनों शिक्षको को गिरफ्तार कर ली है.

बेगूसराय: जिले से शिक्षकों की क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहां दो शिक्षकों पर एक मासूम बच्चे को गर्म आयरन से जगह-जगह दाग देने का आरोप लगा है. इस दौरान शोर मचाने पर बच्चे को बुरी तरह पीटने का भी आरोप लगाया गया है. क्रूरता की हद पार करने वाली यह घटना निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चांदपुर चितरंजन टोला की है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: प्रश्नपत्र नहीं दिखाने पर क्लासमेट ने की छात्र की पिटाई

हॉस्टल का संचालन
बिहार में लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थानों को सरकार ने बंद कर रखा है. लेकिन नियमों को ताख पर रखकर एक स्कूल और हॉस्टल का संचालन किया जा रहा था. इसी दौरान एक बच्चे के साथ जो कुछ भी हुआ वो रोंगटे खड़े करने वाली घटना है. घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त लगी जब बच्चा स्कूल से भागकर घर पहुंचा. शिक्षकों के इस खौफनाक वारदात से हर कोई गुस्से में है.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर : छात्र की पिटाई का VIDEO वायरल, दबंगों ने सड़क पर दिखाई दबंगई

आयरन से दागा
गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार कर देने वाला यह सनसनीखेज निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के चितरंजन टोला से सामने आया है. बताया जा रहा है कि निमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 चितरंजन टोला के रहने वाले रणवीर सहनी का लगभग 10 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल के हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करता है. इसी दौरान आरोपी शिक्षक राहुल कुमार उर्फ कृष्ण कुमार और चंदन कुमार के बच्चे को जबरन पकड़कर गर्म आयरन से दाग देने का आरोप लगा है.

आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी
बता दें कि शिक्षक चंदन कुमार ने बच्चे को पकड़ रखा था. वहीं दूसरी शिक्षक राहुल कुमार ने प्रेम कुमार को जबरन आयरन से दागने का काम किया. इस दौरान बच्चे के शोर करने पर उसकी निर्मम पिटाई भी की गई. बच्चे ने बताया कि उसे किसी को बताने पर जान मारने की धमकी भी दी गई है. इस संबंध में बच्चे की दादी ने बताया कि बच्चा जब स्कूल से घर आया तो घर वालों को कुछ भी नहीं बताया. लेकिन जब वह बच्चे को स्नान कराने ले गई तो उसके उसके जले हुए बदन को देख कर पूरा मामला सामने आया. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आते हुए दोनों शिक्षको को गिरफ्तार कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.