बेगूसराय: बुधवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक कारगिल विजय सभा भवन में आहूत की गई. बैठक में खाद्यान्न वितरण, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठान में छापेमारी, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण, मुख्य परिवहन अभिकर्ता एवं डोर स्टेप डिलेवरी अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न उठाव सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की गई.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिला सशक्तिकरण कार्यालय का DM ने किया उद्घाटन
अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड हो रद्द
इस मौके पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभुकों को ससमय खाद्यान्न उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपात्र लाभुकों को भी नियमित अंतराल पर चिह्नित करना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे लाभुकों का राशन कार्ड रद्द किया जा सके.
फरवरी और मार्च महीने में 90.91 फीसदी राशन वितरण
इस क्रम में फरवरी एवं मार्च, 2021 के दौरान खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में सूचित किया गया कि इस अवधि के दौरान जिले के कुल 90.91 फीसदी राशन कार्डधारियों तक खाद्यान्न वितरित किया गया है और शेष को भी शीघ्र ही राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
पढ़ें: बेगूसराय: श्रम कानून में बदलाव को लेकर विरोध, सरकार पर मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप
वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों का हुआ समीक्षा
बैठक के दौरान प्रखंडवार राशन कार्ड निर्गमन की समीक्षा की गई तथा इसकी प्रक्रिया में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों द्वारा मार्च, 2021 के दौरान जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों निरीक्षण की. समीक्षा के क्रम में निर्देशित करते हुए कहा कि इन दुकानों द्वारा संपादित वितरण प्रक्रिया को नियमित तौर पर अनुश्रवण किए जाने की आवश्यकता है.