बेगूसराय: मतगणना के दौरान आरजेडी के पोलिंग एजेंट द्वारा हो-हंगामा के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार तनवीर हसन खुद मतगणना केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बूथों पर गड़बड़ी और इवीएम में छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाया है. तनवीर हसन ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है.
आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप के बाद हंगामा किया. इसके बाद आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तनवीर हसन ने आरोप लगाया कि प्रत्येक बूथों पर गड़बड़ी हुई है.
तनवीर हसन ने कहा कि कुछ बूथों पर समस्या का समाधान जरूर हुआ है. लेकिन कुल मिलाकर इवीएम में छेड़छाड़ की गई है. बता दें कि चुनाव परिणाम के रूझानों में एनडीए को भारी बढ़त दिखाई दे रही है. इसके बाद विपक्ष लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहा है.