बेगूसराय: जिले के जीरोमाइल ओपी क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास सड़क हादसे में दूध टैंकर चालक की मौत हो गई. वहीं उपचालक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा निवासी रघुनंदन महतो के बेटे लालबाबू कुमार के रुप में हुई है.
इसे भी पढ़े: बेगूसराय: अज्ञात अपराधियों ने छात्र की हत्या कर शव को उसके घर के बाहर फेंका
जीरोमाइल चौक के पास हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात मृतक दूध लोड टैंकर लेकर सुधा डेयरी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान जीरोमाइल चौक के समीप खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना में उपचालक को भी गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़े: बेगूसरायः छत से लटकता हुआ मिला बुजुर्ग का शव, 26 मई को थी बेटे की शादी