ETV Bharat / state

Begusarai News: प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Suspicious Death of Private School Teacher

बेगूसराय में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में शिक्षक की संदिग्ध मौत
बेगूसराय में शिक्षक की संदिग्ध मौत
author img

By

Published : May 23, 2023, 12:42 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है. कराटे के खिलाड़ी सह निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मुहल्ला की है. मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हार गांव निवासी कृष्णनंदन महतों के लगभग 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध मे घरवालों ने बताया कि कल सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर अपने बेटे को मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया. जबकि छत से एक रस्सी लटक रही थी और सिर से खून निकल रहा था.

पढ़ें-सिलीगुड़ी के टीचर ने की बेगूसराय में खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जिंदगी से ऊब चुका हूं'

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका: मृतक के घरवालों ने अंदेशा जाहिर किया है कि युवक ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या हुई है. पिता कृष्ण नंदन महतो ने बताया कि तकरीबन 5 वर्षों से मुंगेरीगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर निजी शिक्षक के तौर पर काम करता था. इस संबंध मे मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि उनका भाई कराटे का खिलाड़ी था जो ब्लैक बेल्ट होल्डर था और वह नेशनल भी खेल चुका है. मौत के बाद पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक के पास के कमरे में एक शिक्षिका रहती थी जो उसके स्कूल में ही कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि दो कमरों के बीच एक दरवाजा भी था. हालांकि भाई ने दोनों के बीच के रिश्ते पर किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.

युवक के सर के पीछे गहरी चोट: भाई ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट लगी है जिससे खून निकल रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या किसने की है इसकी जानकारी नहीं है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ पायेगी.

"भाई कराटे का खिलाड़ी था जो ब्लैक बेल्ट होल्डर था और वह नेशनल भी खेल चुका था. सिर के पीछे गहरी चोट लगी है जिससे खून निकल रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि भाई ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है."- अनिल कुमार, भाई

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है. कराटे के खिलाड़ी सह निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मुहल्ला की है. मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हार गांव निवासी कृष्णनंदन महतों के लगभग 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध मे घरवालों ने बताया कि कल सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर अपने बेटे को मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा पाया. जबकि छत से एक रस्सी लटक रही थी और सिर से खून निकल रहा था.

पढ़ें-सिलीगुड़ी के टीचर ने की बेगूसराय में खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'जिंदगी से ऊब चुका हूं'

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका: मृतक के घरवालों ने अंदेशा जाहिर किया है कि युवक ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या हुई है. पिता कृष्ण नंदन महतो ने बताया कि तकरीबन 5 वर्षों से मुंगेरीगंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर निजी शिक्षक के तौर पर काम करता था. इस संबंध मे मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि उनका भाई कराटे का खिलाड़ी था जो ब्लैक बेल्ट होल्डर था और वह नेशनल भी खेल चुका है. मौत के बाद पड़ोस के लोगों ने बताया कि मृतक के पास के कमरे में एक शिक्षिका रहती थी जो उसके स्कूल में ही कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि दो कमरों के बीच एक दरवाजा भी था. हालांकि भाई ने दोनों के बीच के रिश्ते पर किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार किया है.

युवक के सर के पीछे गहरी चोट: भाई ने बताया कि मृतक के सिर के पीछे गहरी चोट लगी है जिससे खून निकल रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि उसके भाई ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि उसकी हत्या किसने की है इसकी जानकारी नहीं है. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझ पायेगी.

"भाई कराटे का खिलाड़ी था जो ब्लैक बेल्ट होल्डर था और वह नेशनल भी खेल चुका था. सिर के पीछे गहरी चोट लगी है जिससे खून निकल रहा था. इससे यह स्पष्ट होता है कि भाई ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गई है."- अनिल कुमार, भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.