बेगूसराय: जिले में स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साएं छात्रों ने एनएच-28 को भी घंटों जाम कर दिया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस की टीम ने छात्रों को समझाकर मामला शांत कराया.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4263542_begu.jpg)
छात्रों की व्यथा
छात्रों का कहना है कि स्कूल को दूसरी जगह शिप्ट करने से पढ़ाई बाधित हो जाएगी. उनका कहना था कि सड़क पार करने में आए दिन हादसों का डर बना रहता है. ऐसे में रोजाना सड़क पार वह कैसे करेंगे.
पुलिस ने छुड़ाया जाम
सड़क जाम की खबर सुनते ही बछवाड़ा सीओ सूर्यकांत कुमार और थानाध्यक्ष परशुराम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बच्चों को समझाने की बहुत कोशिश की. सीओं ने कहा कि इस संबंध में वह स्कूल प्रशासन से बात करेंगे. पुलिस ने छात्रों को समझाकर जाम छुड़ाया.