बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह सक्रिय (gang of addicts active in Begusarai ) हो गया है. जिसका शिकार अब आम लोगों को बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में ताजा मामला के अनुसार जिले में इस गिरोह ने एक पारा मेडिकल छात्र को भागलपुर में परीक्षा देने जाते समय ट्रेन में अपना शिकार बनाया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्रेन से उतारकर उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बैंक के सफाईकर्मी की मौत
पारा-मेडिकल छात्र को बेहोश किया: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र (Gadhpura Police station) के कुमारहसो निवासी अमित कुमार ट्रेन से भागलपुर में पारा मेडिकल का परीक्षा देने जा रहा था. ट्रेन में नशीले पदार्थ खिलाकर नशा खुरानी गिरोह के लोगों ने इसे बेहोश कर दिया. जिसके बाद इसके पर्स में रखे कुछ रुपये और कुछ जरुरी कागजात लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारा फिर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं पीडित छात्र अमित के मित्र ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद मैंने अमित को फोन किया तो किसी दूसरे युवक ने इसका फोन रिसीव किया. उन्होंने बताया कि बेहोशी की हालत में यह स्टेशन पर पड़ा हुआ था, पुलिस उसे यहां से उठाकर सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है.
'एग्जाम देने बेगूसराय से भागलपुर गया था. ट्रेन से उतरा है तो बेहोशी के हालत में था. स्टेशन पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. जब हम इसके फोन पर कॉल किये तो दूसरे युवक ने फोन उठाया और बताया कि बेहोश है और यहां पर पड़ा हुआ है'.- अमित का मित्र
ये भी पढ़ेंः Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका