बेगूसराय: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में बेगूसराय जिला बिहार में दूसरे स्थान पर है. इसको लेकर प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ा दी है. इसको लेकर बीएमपी जवान ने एक युवक की पिटाई कर दी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि जिले के बखरी बाजार में बुधवार की सुबह राजन कुमार नामक युवक एक दुकान पर बैठकर सत्तू पी रहा था. इसी दौरान बखरी थाना पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी. पुलिस ने वहां कुछ लोगों को देखा तो गाड़ी से उतरकर पूछताछ शुरू कर दिया. देखते ही देखते पुलिस ने युवकों की लाठी से पिटाई शुरू कर दी. इसी पिटाई के दौरान राजन कुमार नामक युवक का सिर फट गया. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस की टीम पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी.
घायल ने बताई पीड़ा
इसके बाद किसी तरह पुलिस के जवान वहां से जान बचाकर भाग निकले. घटना के बारे में घायल युवक राजन कुमार ने बताया कि वह एक दुकान पर सत्तू पी रहा था. उसी समय पुलिस गाड़ी आई और बिना जांच पड़ताल के लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. जिसमें वह घायल हो गया. बता दें कि सरकार और प्रशासन के लाख मनाही के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं.