ETV Bharat / state

बेगूसराय: शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, CM के खिलाफ की नारेबाजी - एसटीइटी शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय में टीईटी और एसटीइटी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.

begusarai
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 11:00 PM IST

बेगूसराय: जिले में 'बदला लो बदल डालो' कार्यक्रम के तहत शनिवार को टीईटी और एसटीइटी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से लेकर गांधी जी की प्रतिमा तक पदयात्रा का आयोजन किया.

नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी
यह पदयात्रा शहर के विभिन्न चौक से होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पास सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टीईटी और एसटीइटी शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

अधिकारों का हनन
इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि सरकार ने बिना किसी शिक्षक संगठन के वार्ता के ही व्यवस्था उन लोगों पर थोपने का काम किया है. वर्तमान सेवा शर्त में कई तरह की त्रुटियां और विसंगति हैं. वेतन में मामूली बढ़ोतरी कर सरकार शिक्षकों के साथ उनके अधिकारों का हनन कर रही है.

मनमानी कर रही सरकार
शिक्षकों की मांग है कि इन्हें नियमित शिक्षकों की तरह सभी तरह का लाभ मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वह अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे. उन्होंंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अपनी मनमानी कर रही है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और झंडे लेकर प्रदर्शन किया.

बेगूसराय: जिले में 'बदला लो बदल डालो' कार्यक्रम के तहत शनिवार को टीईटी और एसटीइटी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षकों ने पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से लेकर गांधी जी की प्रतिमा तक पदयात्रा का आयोजन किया.

नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी
यह पदयात्रा शहर के विभिन्न चौक से होते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के पास सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए. बता दें लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर टीईटी और एसटीइटी शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

अधिकारों का हनन
इसी क्रम में शनिवार को एक बार फिर शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि सरकार ने बिना किसी शिक्षक संगठन के वार्ता के ही व्यवस्था उन लोगों पर थोपने का काम किया है. वर्तमान सेवा शर्त में कई तरह की त्रुटियां और विसंगति हैं. वेतन में मामूली बढ़ोतरी कर सरकार शिक्षकों के साथ उनके अधिकारों का हनन कर रही है.

मनमानी कर रही सरकार
शिक्षकों की मांग है कि इन्हें नियमित शिक्षकों की तरह सभी तरह का लाभ मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वह अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे. उन्होंंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार अपनी मनमानी कर रही है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां, बैनर और झंडे लेकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.