बेगूसराय: हॉट सीट बेगूसराय पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई थी. गुरुवार को हुई मतगणना में गिरिराज सिंह ने यहां से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंदी सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को चार लाख से अधिक मतों से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही गिरिराज ने बेगूसराय की जनता का आभार व्यक्त किया.
गिरिराज सिंह ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये जीत हमारी नहीं, बेगूसराय की जनता की है. भाजपा, जदयू और लोजपा कार्यकर्ताओं की है. मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं दिल्ली में हूं. लौटकर आने के बाद आगे के कार्यक्रमों की चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि आज दिल्ली में पीएम मोदी की अगुवाई में आगे की रणनीति के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया है.
देश की नजर
- बेगूसराय सीट पर पूरे देश की नजर थी
- गिरिराज के सामने जीत की थी चुनौती
- बेगूसराय से नहीं लड़ना चाहते थे गिरिराज
- कन्हैया और तनवीर गिरिराज को दे रहे थे टक्कर
- तीसरे नंबर पर रहे आरजेडी के तनवीर
- कन्हैया के प्रचार में पहुंचे थे कई एक्टर
बेगूसराय की विक्ट्री
बेगूसराय में कुल 12.17 लाख वोट डाले गए थे. इसमें 6.88 लाख वोट गिरिराज सिंह को मिले. वहीं, सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को कुल 2.68 लाख वोट मिले, जबकि 1.97 लाख वोट पाकर आरजेडी उम्मीदवार तनवीर हसन तीसरे नंबर पर रहे.