ETV Bharat / state

बीजेपी MLC ने गिरिराज को दी नसीहत, 'माया का नाटक छोड़, बेगूसराय आकर करें तैयारी' - latest news

गिरिराज सिंह के हाथ से नवादा सीट खिसक जाने के बाद बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उन्हें नसीहत दी है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि गिरिराज सिंह को माया समेट कर नाटक बंंद कर देना चाहिए.

बीजेपी एमएलसी (इनसेट में ट्वीट)
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 6:55 PM IST

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नवादा सीट उनके हाथ से खिसक जाने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है. वहीं, बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उनके इस दुख को नाटक करार दिया है और उन्हें नसीहत दी है.

Statement-of-bjp-mlc-rajnish-kumar-on-giriraj-singh
एमएलसी का ट्वीट

बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गिरिराज सिंह को अब अपनी माया समेट कर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी एमएलसी (इनसेट में ट्वीट)

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिरराज सिंह ने कहा कि नवादा से मेरा भावनात्मक जुड़ाव हो चुका था. तो ऐसे में वहां की जनता से अलग होना मेरे लिए बहुत बुरा अनुभव है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछली बार बेगूसराय से लड़ना चाहता था तो टिकट नहीं मिला.

आगे गिरिराज बोले कि अब, जब नवादा का सांसद बनने के बाद वहां से जुड़ाव हो गया, तो इस बार नवादा से टिकट ही नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था कार्यकर्ता हूं और रहूंगा. कार्यकर्ता ही चौकीदार होता है.

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह नवादा सीट उनके हाथ से खिसक जाने के बाद नाराज नजर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने दुख भी व्यक्त किया है. वहीं, बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने उनके इस दुख को नाटक करार दिया है और उन्हें नसीहत दी है.

Statement-of-bjp-mlc-rajnish-kumar-on-giriraj-singh
एमएलसी का ट्वीट

बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि गिरिराज सिंह को अब अपनी माया समेट कर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी एमएलसी (इनसेट में ट्वीट)

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिरराज सिंह ने कहा कि नवादा से मेरा भावनात्मक जुड़ाव हो चुका था. तो ऐसे में वहां की जनता से अलग होना मेरे लिए बहुत बुरा अनुभव है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पिछली बार बेगूसराय से लड़ना चाहता था तो टिकट नहीं मिला.

आगे गिरिराज बोले कि अब, जब नवादा का सांसद बनने के बाद वहां से जुड़ाव हो गया, तो इस बार नवादा से टिकट ही नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था कार्यकर्ता हूं और रहूंगा. कार्यकर्ता ही चौकीदार होता है.

Intro:बिंहार बीजेपी में घमासान मचना अब लगभव तय है । पार्टी के राष्ट्रीय मंन्त्री, विधानपरिषद के मुख्य सचेतक और एमएलसी रजनीश सिंह ने अब बगावत का सूर अख्तियार करते हुए अपने ही दल के फायर ब्रिगेड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें नौटंकी बाज कह दिया है । यैसा तब है जब बेगुसराय सीट पर गिरिराज सिंह के चुनाव लड़ने की बात सामने आई है । भोला सिंह के।मरने।के बाद से ही रजनीश सिंह बेगूसराय सीट पर अपनी दाबेदारी पेश करते रहे है ।


Body:बेगुसराय में भाजपा के रास्ट्रीय मंत्री , बिधान परिषद के सदस्य और एमएलसी रजनीश सिंह ने आज एक ट्वीट कर पार्टी में घमासान मचा दिया है । रजनीश सिंह ने अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह को नौटंकी छोड़कर बेगूसराय लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ने आने की बात की है ।।रजनीश का मानना है कि अपनी दावेदारी के लिए वो पार्टी के फोरम पर संबंधित लोगो के सामने अपने।बात रख चुके है । रजनीश ने कहा है कि जब गिरिराज सिंह बेगूसराय के लोगो को फोन कर चुनाव लड़ने की बात कह रहे है फिर मीडिया के सामने चुप्पी क्यों साध रहे है । दरअसल रजनीश का ये बयान यैसे समय मे आया है जब रजनीश सिंह बेगुसराय सीट पर टिकट नही मिलने को लेकर निश्चिंत हो चुके है । टिकट के लिए दिल्ली के।दौरे पर रहे रजनीश सिंह कुछ बोले।या न बोलें पर गिरिराज सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने से रजनीश सिंह नाराज है ।
बाइट - रजनीश सिंह - भाजपा के राष्ट्रीय मंन्त्री , विधानपरिषद के मुख्य सचेतक और एमएलसी ।


Conclusion:रजनीश सिंह का ये बयान कही न कही पार्टी पर दबाव वनाने की राजनीति है या बास्तव में बीजीपी से उनकी नाराजगी है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा । पर जिस तरह रजनीश सिंह ने गिरिराज सिंह पर तंज कस कर हमला बोला है वो पार्टी और बेगूसराय बीजेपी के लिए शुभसंकेत नही है ।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.