बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी अवकाश कुमार ने सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान शहर के काली स्थान चौक पर चलाया गया. जहां पुलिस ने वहां से गुजर रहे सारे वाहनों की गहन जांच की.
काटे गए कइयों के चालान
वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस की पूरी मुस्तैदी दिखी. जिसमें पुलिस ने कइयों के चालान काटे. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मकसद मुख्य रूप से अपराधियों के मूवमेंट को कंट्रोल करना था. साथ ही ट्रैफिक उल्लंघन को कम करना भी था.
चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि चेकिंग अभियान के कारण लोगों के बीच काफी हड़कंप मचा रहा. एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि वे चाहते है कि इस अभियान के जरिए शहर की ट्रैफिक और शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काटे चालान का आकलन अभी तक नहीं किया गया है.