बेगूसरायः जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में सार्वजनिक बसों, तिपहिया वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की जांच की गई. इस क्रम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से कपस्या चौक के आसपास गौतम कुमार मोटरयान निरीक्षक, ट्रैफिक चौक से कचहरी चौक तक विकास कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बेगूसराय प्रखंड, नगरपालिका क्षेत्र स्थित बस स्टैंड से बीपी स्कूल तक मनोज कुमार आनंद, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन रहे.
![बस में जांच करते अधिकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-03-janch-photo-10004_11012021231957_1101f_1610387397_154.jpg)
कई पदाधिकारी रहे तैनात
वहीं खातोपुर चौक पर अभिजीत चौधरी प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय सदर, पन्हास चौक पर उत्पल हिमवान अंचल अधिकारी बेगूसराय एवं जीरोमाइल चौक पर विरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरौनी के नेतृत्व में जांच कर कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया.
डीएम ने दिए थे निर्देश
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार, सभी संबंधित पदाधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदन शाम तक गोपनीय शाखा में समर्पित किया जाना आवश्यक है।