बेगूसराय: बलिया थाना क्षेत्र के नुरजमापुर गांव से 21 दिन बाद अपहृत युवक की लाश मटिहानी पुलिस के सहयोग से मनियप्पा गांव के खेतों से बरामद की गई है. बरामद शव मानव कंकाल में तब्दील हो गया था. मृतक की पहचान परिजनों ने अंग वस्त्र के द्वारा राजेश कुमार यादव के रूप में की है. बलिया पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अनुसंधान केन्द्र भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- अररिया: हाजत में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर बवाल,आक्रोशितों ने अस्पताल में की तोड़फोड़
युवक का कंकाल बरामद
इस संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के नूर जमालपुर से अपहरण का मामला 7 फरवरी को आया था. बलिया थाना में मामला दर्ज किया गया था और 21 दिन बाद अपह्रत युवक राजेश कुमार का नर कंकाल बरामद किया गया है.
परिजनों ने कपड़ों से की पहचान
कंकाल, मटिहानी थाना क्षेत्र के मनी अप्पा गांव से बरामद किया गया है. वहीं इसकी पहचान परिजनों ने अंग वस्त्र और चप्पल के आधार पर की है. बलिया पुलिस ने नर कंकाल को अनुसंधान केंद्र भागलपुर भेज दिया है.