ETV Bharat / state

दुकान बंद कर घर जा रहा था पान दुकानदार, बदमाशों ने गोली मार कर दी हत्या - WHILE HE WAS GOING TO HOME

बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार में अपराधियों ने एक पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BEGUSARAI
गोली मार कर दी हत्या
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:48 AM IST

बेगूसरायः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक पान दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से पान दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला के समीप की है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दुकानदार अपनी पान की दुकान को बंद करके घर की ओर लौट रहा था. उसी वक्त तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल निजी नर्सिंग होम में भर्ती

दुकान बंद करके घर जा रहा गोपाल
मृतक व्यक्ति की पहचान खम्हार निवासी रामदेव सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक गोपाल सिंह अपनी पान की दुकान बंद करके घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली लगने से दुकानदार की मौत मौके पर ही हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.

घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बेगूसरायः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने एक पान दुकानदार को गोली मार दी. गोली लगने से पान दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढाला के समीप की है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब दुकानदार अपनी पान की दुकान को बंद करके घर की ओर लौट रहा था. उसी वक्त तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल निजी नर्सिंग होम में भर्ती

दुकान बंद करके घर जा रहा गोपाल
मृतक व्यक्ति की पहचान खम्हार निवासी रामदेव सिंह के पुत्र गोपाल सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक गोपाल सिंह अपनी पान की दुकान बंद करके घर जा रहा था. तभी अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गोली लगने से दुकानदार की मौत मौके पर ही हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.

घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.