बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की मौत (Gas Cylinder Explosion In Begusarai) हो गयी है. कुम्भी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गयी. इसमें झुलसकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में की है. रात लगभग नौ बजे जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटने के कारण भीषण आग लग गई.
ये भी पढ़ें - जमुई में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 घरों में लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार राम उदगार ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के घर में गैस सिलेंडर फटा है. जिसमें संतोष ठाकुर के मासूम तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं 4 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी. सिलेंडर फटने की घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. पुरा मोहल्ला जमा होकर आग बुझाने के प्रयास में लगा रहा. परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. परिजन बेसुध होकर बेहोश बताए जा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP