बेगूसराय: जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है. तीन लोगों के घायल होने की भी सूचना है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया की घटना है.
घर में घुसा ट्रक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नशे में धूत में ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद उसने विपरीत दिशा में जाकर एक घर के पास ताश खेल रहे लोगों को रौंदते हुए पलट गया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम
इस घटना के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क को जामकर दिया. हालांकि शांति व्यव्यस्था कायम करने के लिए प्रशासन मौके पर मौजूद है. घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था, मगर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया है.
सात लोगों की हुई मौत
मृतकों की पहचान आसो साह, केशो साहनी, किशन महतो, भोला पंडित, वेदनाथ सैनी शंकर साहनी, ज्योति कुमारी के रूप में हुई है.