ETV Bharat / state

विभिन्न मामलों में 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद - मुफ्फसिल थाना क्षेत्र

विभिन्न जगहों से पुलिस ने सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चार अपराधियों को दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नागदा से कुख्यात अपराधी मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी की गई.

begusarai
विभिन्न मामलों में सात शातिर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:47 PM IST

बेगूसरायः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के विभिन्न जगहों से पुलिस ने सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को पहली सफलता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 के विवेकानंद नगर में मिली. जहां से चार अपराधियों को दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गौरव कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है.

विभिन्न मामलों में सात शातिर अपराधी गिरफ्तार

तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद
वहीं दूसरे मामले में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नागदा से कुख्यात अपराधी मिथिलेश कुमार को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया.

पहले भी कई संगीन मामलों में जा चुके हैं जेल
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. वे कई संगीन मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

बेगूसरायः पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के विभिन्न जगहों से पुलिस ने सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस को पहली सफलता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 के विवेकानंद नगर में मिली. जहां से चार अपराधियों को दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गौरव कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार और शिवम कुमार के रूप में हुई है.

विभिन्न मामलों में सात शातिर अपराधी गिरफ्तार

तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद
वहीं दूसरे मामले में एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नागदा से कुख्यात अपराधी मिथिलेश कुमार को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया.

पहले भी कई संगीन मामलों में जा चुके हैं जेल
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है. वे कई संगीन मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

Intro:एंकर- बेगूसराय पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में व्यापक सफलता मिली है। बेगूसराय पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है ,वहीं भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस भी बरामद किए गए हैं।


Body:vo- बेगूसराय पुलिस को पहली सफलता नगर थाना पुलिस के द्वारा मिली जब नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 विवेकानंद नगर में कुछ अपराधियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया है ,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं ।इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापेमारी की जहां से चार अपराधियों को दो देशी कट्टा एक पिस्टल एवं आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गौरव कुमार, गुलशन कुमार, दीपक कुमार एवं शिवम कुमार के रूप में की गई। एसपी अवकाश कुमार के अनुसार पकड़े गए सभी अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है तथा सभी अपराधी कई संगीन मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
वहीं दूसरे मामले में एसटीएफ की सूचना पर एसटीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नागदा से कुख्यात अपराधी मिथिलेश कुमार को अपने दो सहयोगियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल दो कारतूस भी बरामद किया है।अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोली चलाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की तत्परता की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था और इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी हुई है ।फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी कर रही है। देखा जाए तो हाल के दिनों में बेगूसराय में कई बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन इन सबके बीच कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी लोगों को सुकून देने वाली खबर है।
बाइट- अवकाश कुमार, एसपी बेगूसराय


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो इतना तय है की अपराध के डर से दहशत के साए में जी रहे बेगूसराय के लोगों के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई कुछ सुकून देने वाली है तथा लोग इसी तरह की बड़ी कार्रवाई की अपेक्षा पुलिस से कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.