बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय के बखरी के दुर्गा मंदिर में शराब पार्टी को लेकर काफी हंगामा (Ruckus in Begusarai over liquor party in temple) हुआ है. दरअसल, वैष्णवी मंदिर में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. इतना ही नहीं लोग शराब के साथ मुर्गा बनाने की तैयारी चल रही थी. ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी, वहां ग्रामीण जुटने लगे और हंगामा शुरू हो गया. मंदिर परिसर में शराब और मुर्गा की सूचना पर स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस के पहुंचने से पहले शराब पार्टी कर रहे चार लोग फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: शराब पार्टी में एक शख्स की हत्या, दोस्तों पर लगा आरोप
ग्रामीणों के जुटने पर भागे आरोपीः मंदिर में शराब पार्टी होने की सूचना मिलने पर जब ग्रामीण वहां जुटे तो पार्टी कर रहे लोग वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने वहां से चूल्हा, गैस सिलेंडर, मुर्गा बनाने का सामग्री और शराब बरामद किया. ग्रामीणों ने इसके बाद जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी सामग्री जब्त कर ली.
मंदिर के ऑफिस में हो रही थी पार्टीः बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के मख्खाचक वैष्णवी दुर्गा मंदिर के ऑफिस में कुछ लोग शराब और मुर्गा की पार्टी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. इस घटना का विरोध करते हुए नारेबाजी की. इसके बाद इसकी सूचना बखरी पुलिस प्रशासन को दी गई. इसके बाद बखरी पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इसके पहले आरोपी भागने में कामयाब रहे.
मौके से चिकेन और शराब बरामद: बताते चलें कि बीती रात वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित ऑफिस में कुछ लोगों के द्वारा मुर्गा और शराब की पार्टी की जा रही थी. इसकी सूचना मिलते ही वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. इस घटना का विरोध करने लगे. लोगों ने बताया कि ऐसी घटनाओं से लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. लोगों का कहना है कि मंदिर की चाबी कमेटी के सदस्यों के पास रहती है. इसके बावजूद इसके मंदिर के कार्यालय में शराब पार्टी के साथ मांस बनाने की तैयारी की जा रही थी. मौके पर शराब की खाली बोतल, चिकेन व अन्य सामग्री बरामद हुआ है. मौके से मुर्गे का कच्चा मांस और शराब की बोतलें बरामद की है. लोगों का आरोप है कि मंदिर के ऑफिस में अक्सर शराब और मांस की पार्टी की जाती है. घटना से आहत लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.