बेगूसराय: बेगूसराय शहर में अवस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आज अचानक उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब कार्यालय भवन के छत का कुछ हिस्सा तेज आवाज के साथ अचानक (Roof Of Begusarai District Education Office Collapsed) गिर पड़ा. धड़ाम से गिरे छत की आवाज सुनते ही कार्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गया और सभी इधर-उधर भागने लगे. घटना के वक्त मौके पर दर्जनों शिक्षक एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे. गनमीत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में गर्मी की छुट्टियों में भी चल रही थी क्लास, DPS स्कूल का छप्पर गिरने से दर्जनों बच्चे घायल
अग्रेजों के समय की है बिल्डिंग: यह बिल्डिंग अंग्रेजों के जमाने में निर्मित है. इस बिल्डिंग में कभी शहर के बीपी स्कूल का हॉस्टल हुआ करता था. जिला शिक्षा विभाग को अपनी बिल्डिंग नहीं होने के कारण कार्यालय को हॉस्टल में ही शिफ्ट कर दिया गया. बिल्डिंग के रख रखाव को लेकर भी विशेष ख्याल नहीं रखा गया. जिससे बिल्डिंग की हालत खराब होते चली गई.यहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि एक बड़ा हादसा टल गया है. जिस जगह पर छत गिरा है, वहां कुछ मिनट पहले ही एक शिक्षक नेता मौजूद था.
हादसे के वक्त DEO कार्यालय में थीं मौजूद: हादसे के वक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला रॉय (DEO Sharmila Roy) खुद भी कार्यालय में मौजूद थीं. उन्होंने बताया कि अचानक धराम की आवाज सुनाई देने पर एक कर्मी को बाहर देखने भेजा तो पता चला कि कार्यालय के भवन का छत गिर गया है. उन्होंने बताया कि मकान पुराना है और लगातार बारिश के कारण छत जर्जर हो गए है. ऐसे में छत टूटकर नीचे गिर गया. इस घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी.
वहीं टीईटी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कहा है कि एक बड़ा हादसा टल गया है. कुछ मिनट पहले ही उसी स्थान पर एक शिक्षक नेता मौजूद था लेकिन घटना के कुछ मिनट पहले ही वहां से निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखकर नए भवन बनाने की मांग की है. फिलहाल इस घटना के बाद वहां पर मौजूद कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में यास तूफान के चलते खपरैलनुमा मकान का छत गिरा, मलबे में दबकर एक की मौत