बेगूसराय: जिले में पुलिस की ओर से वाहन लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक लुटेरे को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के आधार पर छापेमारी करते हुए कई लूट की बाइक भी बरामद की गई है.
लुटेरा गिरफ्तार
बता दें कि बीते दिनों महना बांध पर हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल की लूट की गई थी. लूट की इस घटना में ये लुटेरा भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक लुटेरा चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांंपुर गांव निवासी बटोरन महतो के पुत्र राम सुधीर कुमार है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोई सुरक्षित नहीं, सरकार का इकबाल खत्म: जयप्रकाश नारायण यादव
गिरफ्तार लुटेरा राम सुधीर ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकर की है. लूट की कई घटनाओं में शामिल अपने अन्य साथियों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -सत्येन्द्र कुमार सिंह, मंझौल एसडीपीओगिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई है. वहीं खांजहांंपुर गांव निवासी उमेश महतो के पुत्र छोटू कुमार के घर से एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की गई है. कुछ दिनों पहले मंझौल ओपी क्षेत्र से बरौनी थाना क्षेत्र के बरूआरा निवासी मो. अब्दुल्लाह की बाइक चोरी हो गई थी. उस वक्त बाइक खांजहांंपुर के छोटू कुमार के यहां से बरामद किया गया था. इसके अलावा महना बांध के समीप लूट में प्रयुक्त एक बाइक भी खांजहांंपुर के ही सुबोध पंडित के घर से बरामद किया गया है.
अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस और खोदावंदपुर के लोगों को राहत मिली है. बता दें कि क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.