बेगूसराय: बलिया नगर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश की महत्वकांक्षी योजना में से एक भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ चुकी है.
दरअसल, पंचायत क्षेत्र के वार्ड 2 में नगर आवास एवं विभाग के तहत स्थानीय भोला चौधरी के घर से एनएच 31 तक जोड़ने वाली एक सड़क बनी थी. जो अपने निर्माण के महज 1 माह के अंदर टूट कर जर्जर हो गई.
12 लाख की राशि से हुआ था निर्माण
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण 12 लाख की राशि से हुआ था. लेकिन संवेदक और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण सड़क निर्माण में काफी धांधली हुई है. जिस वजह से यह सड़क अपने निर्माण के महज 1 महीने में जर्जर हो गई.
'भारी बारिश के कारण टूटा सड़क'
इस मामले को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क जगह-जगह पर टूट चुका है और कई जगह पर धस भी गया है. उन्होंने बताया कि संवेदक को सड़क मरम्मत दी के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.