बेगूसरायः जिले में दो टेम्पू के आमने-सामने टक्कर होने से सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों का कहना है कि ऑटो चालक नशे में धुत्त होकर ऑटो चला रहा था जिससे यह घटना हुई.
सड़क हादसे में हुई दादी-पोती की मौत
भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनहारा में एक सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत हो गई. जिससे मेला की खुशी मातम में तब्दील हो गई. बताया जाता है कि मेला देखने दादी-पोती और दूसरे लोग टेम्पू से जा रहे थे. उसी दौरान तेज गति से आ रही टेम्पू और भगवानपुर जा रही टेम्पू में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे दादी-पोती की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में दादी-पोती की मौत परिवार में कोहरामदोनों ही मृतक भगवानपुर गांव के रहने वाले हैं. वहीं सभी घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. लोगों का कहना है कि ऑटो चालक नशे में धुत्त होकर ऑटो चला रहा था.
आक्रोशित लोगों ने किया जाममामले में परिजनों का आरोप है कि घायलों को जब भगवानपुर पीएससी ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती और उन्हें एंबुलेंस भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया. वहीं घटना के विरोध में बुधवार को लोगों ने भगवानपुर चौक के पास सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद भगवानपुर प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर मुआवजे की राशि देने की बात कही. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया.