बेगूसराय: राजधानी पटना में राजद कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज का जिले में विरोध किया गया. राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
बता दें कि राजद कार्यकर्ताओं की ओर से निकला गया जुलूस कचहरी चौक से निकालकर नगर थाना क्षेत्र होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा. यहां पर ये जुलूस सभा में तब्दील हो गई. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
‘जनप्रतिनिधियों के साथ बर्बरता’
सभा को संबोधित करते हुए किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बर्बरता की गई है. अतिपिछड़ों द्वारा चुने गए नेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर जनता के मान सम्मान का हनन किया गया है. इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, कुणाल किशोर, कैलाश यादव, रवि पोखरिया, शिवजी महतों, रामविनोद यादव, धीरज कुमार, रामाशीष शर्मा और रामदास राय सहित दर्जनों लोग जुलूस में शामिल हुए.